Menu
blogid : 5498 postid : 7

मुद्दे को जनता के बीच ले जाया जाए. मायावती

मस्ती.com
मस्ती.com
  • 4 Posts
  • 4 Comments

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि जनलोकपाल विधेयक को लेकर सरकार और समाज के प्रतिनिधियों के बीच चल रही नाटकबाजी हास्यास्पद है। उन्होंने समाज से जुडे़ लोगों से अनुरोध किया कि विधेयक में अड़चनें डालने की बजाए मुद्दे को जनता के बीच ले जाया जाए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि लोकपाल

Image Loading

विधेयक को लेकर जिस ढंग से नाटक हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि यह विधेयक अपने उद्देश्यों के अनुरूप

हीं

बन पाएगा और आखिर में ठंडे बस्ते में च

ला जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा इस महत्वपूर्ण विधेयक को ठंडे बस्ते में डालने की है, इसीलिए इस पर बेहतर मसौदे की बजाय नाटकबाजी ज्यादा हो रही है। मायावती ने कहा कि इस विधेयक में अड़चनें डालने से बेहतर होगा कि मुद्दे को जनता के बीच ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सही सांसद चुनकर संसद पहुंचेंगे तब लोकपाल विधेयक समाज के लोगों की मंशा के अनुरूप बन सकेगा।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh